भारी बारिश के चलते नदी के तेज बहाव में फंसा कैंटर, चालक ने कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो

पंचकूलाः हरियाणा के पंचकूला में भारी बारिश के बाद एक ट्रक नदी में फंस गया। रजीपुर माजरी बाईपास के नजदीक नदी में पानी का स्तर बढ़ गया और कैंटर चालक बीच में फंस गया। बाद में ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई। नदी में फसे कैंटर का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी में पानी के तेज बहाव में कैंटर फंसा हुआ है। लोग कैंटर को रस्सियों से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, कैंटर चालक नदी से गाड़ी निकाल रहा था और इसी बीच नदी में एकदम से पानी का बहाव तेज हो गया। इस दौरान चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। नदी में फंसे हुए कैंटर को निकालने के लिए लोगों ने कोशिश की। प्रशासन और पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई थी। घटना के दौरान जब कैंटर नदी से गुजर रहा था, तब पानी का कम था, लेकिन पंचकूला में बारिश होने की वजह से नदी में पानी का स्तर बढ़ गया। साथ ही ही एकदम से पहाड़ी क्षेत्र से आने वाला बरसाती पानी भी नदी में आने से कैंटर सैलाब में फंस गया। बाद में लोगों ने भी कैंटर चालक की मदद की।

ट्रक को फसता देख मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग दौड़े-दौड़े रस्सी लेकर मौके पर पहुंचे और नदी के बीच से मिनी ट्रक को निकालने की कोशिशें शुरू कर दी। पानी के बहाव को ज्यादा तेज़ होता देख मिनी ट्रक के ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं मिनी ट्रक को नदी से निकालने की कोशिशें भी जारी है। पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि इस तरह की घटनाएं आगे ना हो। गौरतलब है कि पंचकूला प्रशासन ने बरसात के समय मे नदी में उतरने और नहाने पर सख्ती करते हुए धारा 144 लगाई गई है, लेकिन लोग फिर भी नहीं मान रहे हैं।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *