ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना टाहलीवाल के अंतर्गत आते गांव वाथू में बाइक सवार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में कमलजीत निवासी गांव बीटन ने बताया यह बाथड़ी (बाथू) में मलकीत सिंह का टैम्पू चलाता है ।
सुबह करीब बजे यह मलकीत सिंह के दफ्तर के बाहर बाथू (गुरपलाह) में खड़ा था तो इसने मलकीत सिंह को अपनी स्कूटी संख्या (एचपी 80ए-1245) पर अपने दफ्तर की तरफ आते देखा । जैसे ही मलकीत सिंह अपने दफ्तर के सामने पहुंचा तो उसी समय तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक चालक ने मलकीत सिंह की स्कूटी को टक्कर मार दी व मौका से भाग गया ।
इस सड़क हादसे में मलकीत घायल हो गया । वहीं पुलिस ने अज्ञात मोटरसाईकिल चालक के विरुद्व मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।