बठिंडाः बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में दादा-पोती घायल हो गए। घायलों को एनजीओ की मदद से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दादा और पोती मोटरसाइकिल पर जा रहे थे, तभी बाइक सवार चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बुजुर्ग ने बताया कि पोती को स्कूल से लेकर घर धाने वाला जा रहे थे।
इस दौरान आदेश पुल के पास सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। वहीं एनजीओं के व्यक्ति ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे बाइक सवार बुजुर्ग व्यक्ति नेक सिंह और मनप्रीत घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं घटना में दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया।