दो व्यक्ति इसी क्रशर पर काम करते हैं
ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना टाहलीवाल के अंतर्गत आते गांव गोंदपुर वुल्ला स्तिथ स्टोन क्रशर कर्मी से कार के आगे कार लगाकर करीब पांच लाख वीस हजार रुपए लूट लिए , जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रणजीत सिंह पुत्र ओम पाल निवासी गांव व पपुरना तह0 खेतरी जिला झुंझन, राज्यस्थान ने अपनी शिकायत में बताया कि सुबह करीव 9.45 वजे यह लखविन्द्र स्टोन क्रैशर गोन्दपुर वुल्ला से 05 लाख 20 हजार रुपये लेकर गाडी अल्टो संख्या (पीवी 10 सी एम 6400) में जा रहा था तो जैसे ही सिद्ध बाबा मन्दिर के रास्ते के पास पहुंचा तो सामने सफेद रंग की वरना गाड़ी संख्या ( एचपी 80 डी ए 8554) तीरछी करके लगाई हुई थी जिसमें 03 व्यक्ति सवार थे । गाडी की पिछली सीट पर दीपक सिंह पुत्र मदन सिंह गांव लदासर , डा0 रतनगढ , जिला चुंडू , राज्यस्थान जिसे मैं जानता हूं क्योंकि यह हमारे क्रैशर पर ही काम करता है। गाडी से एक व्यक्ति उतर कर इसके पास आया तथा इसकी आंख में कुछ लाल पाऊडर जैसा पदार्थ मेरी आंख में डाल दिया और तीनों आरोपी इसकी गाडी से 5 लाख 20 हजार रूपये लुट कर ले गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने दीपक सिंह पुत्र मदन सिंह गांव लदासर , डा0 रतनगढ , जिला चुंडू , राज्यस्थान, दीपक,संजय व विक्रम सभी निवासी राजस्थान के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।