चलती Car में लगी आग, देखें वीडियो

चलती Car में लगी आग, देखें वीडियो चलती Car में लगी आग, देखें वीडियो

पंचकूला : जिले में चलती कार में आग लगने का मामला सामने आया है। पंचकूला के सेक्टर 12ए और सेक्टर 20 के फ्लाईओवर के पास कार में आग लगी। जानकारी के अनुसार हरकेश नामक व्यक्ति गाड़ी चला था। 

हरकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि वह किसी काम से पंचकूला आया था और वापिस पंचकूला से अपने घर चंडीगढ़ जा रहा था। तो सेक्टर 12ए वाली रोड पर पहुंचा तो गाड़ी से हरकेश को बदबू आने लगी। जैसे ही हरकेश गाड़ी से बाहर निकला, तभी गाड़ी में आग लग गई। जिसके बाद फायर बिग्रेड को सूचना दी गई।

लेकिन जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी आई, तब तक गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी। सूचना मिलते ही सेक्टर 20 के सब इंस्पैक्टर मलकीत सिंह मौके पर पहुंचे। जिन्होंने बताया कि गाड़ी टाटा इंडिगो नंबर CH0AG7771 पर आग लगी थी।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *