कैथलः पूंडरी में एक सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। हादसा गांव बरसाना की सड़क पर हुआ। हादसे में एक महिला, दो युवक और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी अनुसार एक परिवार ऑल्टो कार से चोचड़ा गांव जा रहे थे। तभी एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार बेकाबू होकर सीधे पेड़ से टकरा गई।
दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक बुरी तरह से घायल हो गया। सड़क पर से गुजर रहे लोगों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी और घायलों को पुंडरी के सरकारी हॉस्पिटल में रेफर किया। जहां सबकी गंभीर हालत को देखते करनाल रेफर कर दिया गया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी कश्मीर सिंह ने बताया कि सभी घायल पूंडरी के रहने वाले हैं। चारों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए करनाल रेफर कर दिया गया है।