होशियारपुरः जिले के गांव शाहपुर कलां के कुलविंदर सिंह की उसके गांव में ही रहने वाले 2 लोगों ने आपसी विवाद के बाद हत्या कर दी, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए। पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
डीएसपी हरविंदर सिंह खैरा ने बताया कि मृतक कुलविंदर सिंह पुत्र हरबंस सिंह अपने दोस्तों के साथ गली में खड़ा था। इस दौरान पास में ही रहने वाले पिंदर सिंह उर्फ जज ने उसके खड़े युवकों के यहां होने पर आपत्ति जताई, जिस पर झगड़ा शुरू हो गया और बाद में लोगों के समझाने के बाद मामला शांत करवा दिया गया।
जब कुलविंदर सिंह सुबह अपनी मां और छोटे भाई के साथ काम पर जा रहा था तो रास्ते में पिंदर सिंह उर्फ जज और गगनदीप सिंह ने उसे घेर लिया और लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने उसकी इतनी पिटाई की कि कुलविंदर सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। डीएसपी सरदार खैरा ने कहा कि कुलविंदर सिंह का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और फरार दोषियों को पकड़ने के लिए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।