- Advertisement -
spot_img
HomeHimachalचलती कार से बाहर निकलकर जाम छलकाना युवकों को पड़ा भारी,पुलिस ने...

चलती कार से बाहर निकलकर जाम छलकाना युवकों को पड़ा भारी,पुलिस ने लिया एक्शन, देखें वीडियो

मंडीः कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर पंडोह के साथ लगते कैंची मोड़ के पास एक चलती गाड़ी में कुछ युवा सनरूफ और खिड़कियों से बाहर निकलकर जाम छलकाते हुए नजर आए। इस दौरान राहगीर ने उनकी वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लोग इस हरकत को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि एक युवक सनरूफ से बाहर निकलकर शराब पी रहा है, जबकि उसके साथी खिड़की से लटकते हुए सिगरेट के कश और पैग लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पर्यटन के नाम पर कुछ सैलानी देवभूमि की संस्कृति और मर्यादा को लगातार ठेस पहुंचा रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाएं केवल कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि जनसुरक्षा को गंभीर खतरा भी हैं। ऐसे सैलानी अपनी जान ही नहीं, सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं। लोगों का यह भी कहना है कि टूरिस्ट सीजन के दौरान पुलिस व्यवस्था और पेट्रोलिंग में बढ़ोतरी की जरूरत है। वहीं, पंडोह पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आ गया है और वाहन को आइडेंटिफाई किया जा रहा है। नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगीं।

वहीं एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों का बड़ी संख्या में आना-जाना लगा रहता है। लेकिन कुछ पर्यटक अति उत्साह में आकर लापरवाही बरत देते हैं, जिससे उन्हें स्वयं या फिर दूसरों को खतरा उत्पन्न हो जाता है। इन्हीं कारणों से हादसे भी होते हैं। एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों का बड़ी संख्या में आना-जाना लगा रहता है। लेकिन कुछ पर्यटक अति उत्साह में आकर लापरवाही बरत देते हैं, जिससे उन्हें स्वयं या फिर दूसरों को खतरा उत्पन्न हो जाता है। इन्हीं कारणों से हादसे भी होते हैं। उन्होंने कहा कि कार नंबर डीएल 10 सीजेड 5714 में बैठे लोगों ने भी ऐसी ही हरकतों को अंजाम दिया।

एसपी मंडी ने ऐसे लोगों को सुचेत किया है कि वे ये न सोचें कि पुलिस मौके पर मौजूद नहीं है। जबकि पुलिस आईटीएमएस कैमरों की मदद से हाईवे सहित अन्य सभी प्रमुख स्थानों पर हर समय पैनी नजर रखती है। पुलिस ने इसे अपने आईटीएमएस कैमरों के माध्यम से वेरीफाई किया और उसके बाद नियमों के तहत 2500 रुपए का चालान काटा है। उन्होंने पर्यटकों से अपील की है कि वे यहां घूमने का आनंद उठाएं न कि ऐसी हरकतों से खुद के लिए या दूसरों के लिए आफत पैदा करने का काम करें। नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page