गुरदासपुर: जिले के घुमन कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी कर दी। यह वारदात बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे हुई, जब मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक कार्यालय के बाहर आए और अचानक फायरिंग कर फरार हो गए। गोलीबारी के दौरान कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन कार्यालय की खिड़कियों और दीवारों पर दो गोलियों के निशान मिले हैं।
प्रॉपर्टी डीलर और पूर्व सरपंच सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा ने बताया कि उन्हें हाल ही में गैंगस्टरों की ओर से 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी। उन्होंने पुलिस को इस संबंध में शिकायत भी दी थी, लेकिन उसके बावजूद यह वारदात हो गई। सुखविंदर सिंह ने बताया कि घटना के वक्त दफ्तर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।
घटना की सूचना मिलते ही घुमण थाना प्रभारी बिक्रम सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और हमलावरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।