नई दिल्लीः भारत समेत दुनियाभर के विभिन्न देशों में बीते कुछ समय से लगातार भूकंप के कारण धरती हिलने की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। हाल के दिनों में तुर्की, म्यांमार समेत कई देशों में भूकंप के कारण हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई है। अब वीरवार को एक और देश भूकंप के तेज झटकों से हिल गया है। दरअसल, यूरोपियाई देश ग्रीस में वीरवार को भूकंप के भयानक झटके लगे हैं।
ग्रीस के क्रेते द्वीप के पास आज सुबह 7:19 बजे (IST) 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.0 थी। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र क्रेते के हेराक्लिओन से 79 किमी उत्तर-पूर्व में 67 किमी की गहराई पर था। ग्रीस की आपातकालीन सेवा ने तटीय इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है। भूकंप का असर सेंटोरिनी तक महसूस किया गया, जहां लोग सड़कों पर निकल आए और कैल्डेरा में कुछ भूस्खलन की खबरें हैं।
जर्मन भूकंप वार्निंग एजेंसी जीएफजेड ने बताया कि भूकंप 77 किमी की गहराई पर आया। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएसएमसी) ने सुनामी के खतरे की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अभी मूल्यांकन किया जा रहा है। ईएसएमसी ने कहा, “भूकंप-तटीय दूरी के आधार पर, सुनामी स्थानीय (<100 किमी), क्षेत्रीय (<1000 किमी) या दूर (>1000 किमी) हो सकती है।’ ग्रीस में भूगतिकी संस्थान के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.1 थी, जबकि ईएसएमसी ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गई।