नई दिल्ली: भारतीय रेल से जुड़े तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों एक क्लिप पटना-कोटा एक्सप्रेस का वायरल हो रहा है, जिसमें एक यात्री ने AC ना काम करने पर शिकायत की। लेकिन जब कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो उसने गुस्से में आकर ट्रेन की चेन ही खींच दी, जिससे गाड़ी रूक गई। इसके बाद मौके पर RPF पुलिसकर्मी पहुंचे और उन्होंने शख्स को हिरासत में ले लिया। वीडियो में कुछ लोग इसका विरोध करते नजर आते हैं और बोलते हैं कि यह RPF की गुंडई है।
Passenger pulled the chain as there was no AC cooling in the train, RPF reached the spot, huge uproar#NoAC #PassengerProblems #RPF #RailwaystationDiwali #IPLRetention2025 #GoldRate #Ayodhya #EncounterNews pic.twitter.com/lznquLUHwQ
— Encounter India (@Encounter_India) October 30, 2024
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति को दो पुलिसकर्मियों ने पकड़ा रखा है। जबकि वीडियो बनाने वाला शख्स चिल्ला-चिल्लाकर बोल रहा है कि आप RPF डिपार्टमेंट बिल्कुल गलत कर रहे हैं। गुंडई है यह। पब्लिक जागो… पब्लिक। एसी चालू करने का कम्प्लेंट क्या किया आप लोग पूरा डिपार्टमेंट साथ हो गए। हालांकि, पुलिसकर्मी शख्स को ट्रेन से उतारने में कामयाब रहते हैं। जबकि वीडियो बनाने वाले पुलिस का विरोध करते नजर आते हैं।