हुनानः चीन के मध्य क्षेत्र में भयानक हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां, स्कूल जा रहे कई बच्चों को वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कई बच्चे घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवा दिया गया है और पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
जानकारी मुताबिक, चीन के हुनान प्रांत के चांगडे स्थित योंगान प्राथमिक विद्यालय में सुबह 8 बजे बच्चे स्कूल जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकों चपेट में ले लिया। इस बारे में तत्काल कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है और यह भी साफ नहीं है कि क्या वाहन के नियंत्रण खो देने से यह हादसा हुआ या यह जानबूझकर कर यह हमला किया गया था।
अभी हाल ही में चीन के झुहाई क्षेत्र स्थित ‘स्पोर्ट्स फैसिलिटी’ में व्यक्ति द्वारा कार से कई लोगों को रौंद डाला की खबर को लोग भूल नहीं पाए थे कि यह घटना सामने हो गई। इस घटना में 35 लोगों की मौत हो गई थी। लोग अब इस ताजी घटना को लेकर काफी हताश हैं।