कोटा : झालावाड़ पर राजस्थान रोड़वेज की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सुबह 8 बजे करीब दरा गांव में अबली महल के पास घटना हुई। बताया जा रहा है कि बस कोटा से झालावाड़ जा रही थी। रोड़वेज बस सुबह 6 बजे करीब कोटा से झालावाड़ के लिए रवाना हुई थी।
Bus full of passengers lost control and fell into ditch, 4 injured #Busfull #passengers #lostcontrol #felliintoditch #4injured #Reservation #VIral #DevaraSecondSingle #Encouterindia #TwitterX pic.twitter.com/3TVwJ2AWE7
— Encounter India (@Encounter_India) August 1, 2024
रास्ते में हल्की बारिश हो रही थी। जानकारी के अनुसार जानवर सामने आने के कारण अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और खाई में गिर गई। बस में सवार 4 यात्रियों को चोटें लगी है। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
SHO योगेश शर्मा ने बताया झालावाड़ डिपो की रोडवेज बस कोटा से झालावाड़ जा रही थी। सुबह 8 बजे करीब दरा गांव के पास अबली महल के पास खाई में गिर गई। कुछ यात्रियों को चोटें लगी है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।