काठमांडूः नेपाल में 6 लोगों को लेकर जा रहा एक हेलिकॉप्टर लापता हो गया है। सोलुखुम्बु से काठमांडू जा रहे इस हेलिकॉप्टर में 6 लोग सवार थे। इसमें 5 विदेशी नागरिक थे। सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने बताया हेलिकॉप्टर का सुबह करीब 10 बजे कंट्रोल टावर से संपर्क टूट गया। इस हेलिकॉप्टर का कॉल साइन 9NMV हेै। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबंधक प्रताप बाबू तिवारी ने मामले को लेकर बताया कि 9एन-एएमवी हेलीकॉप्टर से, उसके उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही संपर्क टूट गया। ‘काठमांडू पोस्ट’ अखबार ने नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल के हवाले से जो जानकारी दी है। उसके अनुसार हेलीकॉप्टर ने राजधानी काठमांडू के लिए सुबह नौ बज कर 45 मिनट पर सोलुखुंबु में सुरकी से उड़ान भरी थी।
हाल ही में नेपाल में एक प्लेन क्रैश हुआ था, जिसमें 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जनवरी 2023 में हुए इस हादसे को नेपाल के सबसे बुरे हवाई हादसों में से एक बताया गया था। बता दें कि येति एयरलाइंस का यह विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। इसमें चार क्रू मेंबर्स समेत 72 लोग सवार थे। विमान सेती नदी की खाई में गिर गया था। जिसमें सभी की मौत हो गई थी। हादसे के बाद विमान के आसपास भीषण आग लग गई थी। ऐसे में रेस्क्यू टीम को भी वहां पहुंचने में काफी दिक्कत हुई। घटनास्थल के आस पास धुएं से दृश्यता भी काफी कम हो गई थी। नेपाल सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल कृष्ण प्रसाद भंडारी ने बताया था कि दुर्घटनास्थल ऊबड़-खाबड़ इलाके में था, इसलिए बचाव अभियान चुनौतीपूर्ण हो गया था।

