मोगा: पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई मुहीम ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ के तहत विशेष अभियान चला कर स्थानीय पुलिस ने 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बलराज सिंह, दविंदर सिंह, लखवीर सिंह उर्फ लखा और नवजोत सिंह के रूप मे हुई है।
इस मामले मे जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि CIA स्टाफ ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध हथियार, नकदी व सोना बरामद की है। पुलिस ने बलराज सिंह पुत्र इकबाल सिंह निवासी गली नं. 9, परवाना नगर मोगा व दविंदर सिंह पुत्र हरमेल सिंह निवासी बुक्कन वाला के घरों पर दबिश दी।
पुलिस को तलाशी के दौरान 12 बोर रायफल, 30 बोर पिस्तौल, 32 बोर रिवॉल्वर के कारतूस, कुल 519 जिंदा राउंड, 5 तोले सोने के गहने, 1,45,100 रुपए नकद व अन्य सामान बरामद किया गया।
जांच के दौरान दो अन्य आरोपी लखवीर सिंह उर्फ लखा व नवजोत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कब्जे से 3,74,000 रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि आरोपी बलराज सिंह ने उसे हेरोइन तस्करी के लिए दी थी।