पंचकूला: सेक्टर-1 माजरी चौक के पास घग्घर नदी में गणपति विसर्जन के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान भारी मात्रा में लोग पहुंचे और श्रद्धापूर्वक गणपति विसर्जन किया। पंचकूला पुलिस की डीसीपी सृष्टि गुप्ता के द्वारा इस दौरान लोगों से अपील भी की गई। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु गहरे पानी में न जाए।
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पंचकूला पुलिस के द्वारा गणपति विसर्जन पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोका है। उनका कहना है कि किसी भी समय गंगा नदी में पानी का जलस्तर बढ़ जाएगा जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।
ऐसे में लोगों को गणपति विसर्जन के लिए गहरे पानी में नहीं जाना चाहिए। इसी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें गणपति विसर्जन करने के लिए आए हुए कुछ बच्चे भी नदी के पानी में नहाते हुए दिखे। यदि घग्घर नदी का जलस्तर बढ़ेगा तो तेज बहाव में कोई भी हादसा हो सकता है। ऐसे में लोगों को जागरुक रहने की जरुरत है।

