फिरोजपुर: पंजाब पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान उन्होंने एक बड़ी नशे की खेप पकड़ी है। इस खेप के आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी कुणाल की गाड़ी में से 1,26,000 नशे की गोलियां और कैप्सूल मिले हैं। पुलिस के मुताबिक, संदिग्धमय डिटेल्स इल्जाम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि पता कर पाए कि यह खेप कहां से आ रही थी और इसको कहां-कहां पर सप्लाई किया जा रहा था। डीएसपी सिटी सुखविंदर सिंह के अनुसार, नशे के तस्कर लगातार नए-नए तरीके ढूंढकर नशे का कारोबार कर रहे हैं। इसके बावजूद भी फिरोजपुर पुलिस ने इस बार सफलता हासिल की है। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में बिक रहे नशे का भी खुलासा किया है।
बता दें कि तीन दिन पहले ही इसी गांव में मेडिकल नशे से चार लोगों की मौत का मामला सामने आया था। इसके कारण तीन मेडिकल स्टोर सील कर दिए गए थे। इसके बाद भी फिरोजपुर में बड़े पैमाने पर मेडिकल नशे की सप्लाई जारी है।
