श्री मुक्तसर साहिबः त्योहारों के मद्देनजर श्री मुक्तसर साहिब पुलिस जिले में नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और जेल में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोकने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जेल के चप्पे चप्पे की जांच की गई।
जानकारी देते हुए डॉ. अखिल चौधरी, एसएसपी श्री मुक्तसर साहिब ने बताया कि यह तलाशी अभियान पूरी योजना के साथ चलाया गया ताकि जेल के अंदर नशा तस्करी, अवैध सामान, मोबाइल या अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तलाशी ली जा सके। नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए जेलों की आंतरिक स्थिति पर कड़ी निगरानी बेहद जरूरी है, क्योंकि अक्सर ये जगहें नशा तस्करी के छिपे हुए केंद्र बन जाती हैं।
उन्होंने बताया कि जिला सुधार गृह (जेल) श्री मुक्तसर साहिब में नवीन कुमार, डीएसपी (एसडी) श्री मुक्तसर साहिब, अंदीप सिंह, डीएसपी (एच), इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह, मुख्य अधिकारी, सदर श्री मुक्तसर साहिब, एसआई गुरदीप सिंह, मुख्य अधिकारी, बरीवाला द्वारा तलाशी ली गई। इसी प्रकार, जेल स्टाफ और कई थानों के लगभग 150 पुलिसकर्मी भी इस अभियान में शामिल थे। इस अवसर पर जेल अधीक्षक नवदीप सिंह बैनीवाल, एसआई गुरदित सिंह, एसआई वरिंदर सिंह भी उपस्थित थे।
जांच के दौरान जेल की सभी बैरकों का गहन निरीक्षण किया गया और कैदियों व बंदियों की व्यक्तिगत तलाशी ली गई और उनके सामान की जांच की गई। इस दौरान बैरकों के आसपास के रास्तों, दीवारों के कोनों और सभी आवागमन मार्गों का गहन निरीक्षण किया गया। कुछ संदिग्ध स्थानों पर लोगों से पूछताछ भी की गई। वहीं तलाशी के लिए मेटल डिटेक्टर (खोजी कुत्ते) और अन्य तकनीकी उपकरणों का भी इस्तेमाल किया गया।
एसएसपी ने कहा कि जेल में बंद गैंगस्टर या नशा तस्कर जेल के अंदर से अवैध गतिविधियां तो नहीं कर रहे हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी जांच और निगरानी आवश्यक है ताकि ऐसी गतिविधियों को रोका जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी इस तरह की औचक जांच की जाएगी। नशा तस्करों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

