एटा: जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के मेहता पार्क के पास एक अधिवक्ता के मकान में भीषण आग लग गई। इनकम टैक्स एडवोकेट मनोज जैन के 3 मंजिला आवास में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते आग दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। धुएं और आग की लपटों को देखते हुए कोतवाली नगर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। पुलिस बल और दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड के एफएसओ प्रशांत कुमार और केतन कुमार की टीम ने तीसरी मंजिल पर फंसी अधिवक्ता की पत्नी और पुत्री को सीढ़ियों के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, घर में रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया। अधिवक्ता के कार्यालय में रखी अनेक फाइलें भी जल गईं। नुकसान का अनुमान लाखों रुपये में लगाया जा रहा है। अधिवक्ता मनोज जैन ने बताया कि घटना उस समय हुई जब वे मंदिर पूजा के लिए जा रहे थे। आसपास के सैकड़ों लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मियों की मदद की। बिल्डिंग में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटे दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। जिसमे हमारी पत्नी और बेटी फंस गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मुश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया है। कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए और घर के अंदर रखा हुआ कीमती सामान जलकर राख हो गया है।
फायर अधिकारी प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए की आज प्रातः 8:30 पर एक तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, तत्काल दो गाड़ियां और फायर कर्मी मौके पर पहुंचे। तीन लोगों को तत्काल रेस्क्यू किया गया और एक महिला तीसरी मंजिल पर फंस गई थी, उसको भी बचाया गया और आग पर काबू पाया गया है।
