बेतियाः जिले से एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। मझौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरवां गांव में एक किसान की हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने मौत हो गई है। मृतक की पहचान मनोहर भगत के रूप में हुई है।
जानकारी मुताबिक, मनोहर भगत शुक्रवार की रात अपने गन्ने के खेत में पानी लगाने के लिए गया था। सिंचाई के बाद जब वे तार को समेट रहे थे, तभी वह 11 हजार वोल्ट के बिजली की तार की चपेट में आ गए। करंट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस दौरान करंट इतना जबरदस्त था कि उनके शरीर को आग लग गई जिससे वह पूरी तरह झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
