नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के हावड़ा में ट्रेन हादसा हो गया। दरअसल हावड़ा में नालपुर के पास एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है। दरअसल यह सिकंदराबाद से शालीमार आ रही थी। ट्रेन संख्या 22850 सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन और दो डिब्बे बेपटरी हो गए हैं। ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस घटना में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। रेलवे के मुताबिक, हादसा शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे कोलकाता से 40 किलोमीटर दूर नालपुर में हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि 22850 सिकंदराबाद शालीमार एक्सप्रेस हफ्ते में एक दिन चलती है। ट्रेन जब खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन से गुजर रही थी, तभी डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें एक डिब्बा पार्सल वैन का है, वहीं दो पैसेंजर कोच हैं। फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर रेलवे के कर्मचारी पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि हावड़ा रेलवे स्टेशन से करीब 20 किमी दूर यह हादसा हुआ है।
रेलवे के मुताबिक किसी को इस घटना में बहुत ज्यादा नुकसान देखने को नहीं मिला है। केवल एक से दो यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक कुल 3 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए हैं। दरअसल जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त डाउन ट्रेन सिकंदराबाद शालीमार साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन धीमी गति पर थी। इस कारण बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। बता दें कि 3 डिब्बों में एक पार्सल वैन और 2 यात्री डिब्बे शामिल हैं।
