नई दिल्ली : महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की तस्करी में संलिप्त लोग अक्सर नई-नई तरकीबों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन एयरपोर्ट पर कई बार उनकी चालाकी काम नहीं आती है और वो कस्टम अधिकारियों के हाथों पकड़े जाते है। भारत में iPhone जैसे महंगे स्मार्टफोन की मांग तेजी से बढ़ी है और इनकी तस्करी करने वाले लोग इसका फायदा उठाने की कोशिश करते है।
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने यात्रियों से 45 iPhone 16 जब्त किए है। जिन्हें भारत में तस्करी के जरिये लाने की कोशिश की जा रही थी। अधिकारियों के अनुसार ये यात्री अमेरिका और हांगकांग से दिल्ली पहुंचे थे और अपने सामान में छिपाकर इन महंगे फोन को भारत लेकर आए थे।
जानकारी के अनुसार दिल्ली कस्टम विभाग ने बताया एयर इंडिया की फ्लाइट AI 104 से वॉशिंगटन से दिल्ली आए एक यात्री के पास से 37 iPhone 16 बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 44 लाख रुपये है। इसके अलावा हांगकांग से आए यात्री के सामान से 8 और iPhone 16 बरामद किए गए है।
कस्टम विभाग की इस कार्रवाई से साफ है कि एजेंसी भारत में महंगे आईफोन्स की तस्करी को रोकने के लिए हर संभव एक्शन ले रही है। कस्टम अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों में तेजी से जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।