हर मोर्चे पर फेल सुखु सरकार : लखबीर लक्खी

हर मोर्चे पर फेल सुखु सरकार : लखबीर लक्खी हर मोर्चे पर फेल सुखु सरकार : लखबीर लक्खी
एक भी गरंटी को पूरा नही कर पाए सुखु
 
ऊना/सुशील पंडित : भाजपा प्रवक्ता हरोली लखबीर लखी ने जारी बयान में कहा है कि प्रदेश की सुखु सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है व अब अपनी दी हुई गारंटियों से पीछे हट रही है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में सत्ता में आने से पहले 300 यूनिट मुफ्त देने की गरंटी दी थी ।परंतु 300 तो दूर अब 125 यूनिट भी बंद कर दी है व इस गरंटी में जो नियम लगाए है उससे तो इक्का दुक्का को राहत मिलती नजर आ रही है जबकि गरंटी यह थी कि सभी को 300 यूनिट मुफ्त मिलनी थी बिजली । उन्होंने कहा कि सुखु सरकार ने प्रदेश की जनता पर कुठाराघात किया है जिसके लिए प्रदेश की जनता उनको कभी माफ नही करेगी क्योंकि 10 ग्रंटियो में से एक भी गरंटी पूरी नही हो पाई है जिसके लिए मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता से माफी मांगे ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को गुमराह कर के सत्ता में आई सरकार अब प्रदेश की जनता को ही लूट रही है जबकि इससे पूर्व जयराम सरकार ने 125 यूनिट बिजली माफ किये थे जिसका प्रदेश की जनता लाभ ले रही थी परन्तु सुखु सरकार ने इस योजना को भी बंद कर दिया । उन्होंने कहा कि इतिहास में सुखु सरकार को विकास बंद करने वाली सरकार के नाम से जाना जाएगा । उन्होंने कहा कि सुखु सरकार केबल अपने मित्रों को ही फायदा देने वाली सरकार बनकर रह गयी है जबकि जनता से जुड़े फायदे के मुद्दों को रोजाना यह सरकार बंद कर रही है । लखी ने सुखु सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर इस फैसले को बापिस न लिया गया तो इस फैसले के विरोध में सड़कों पर उतरा जाएगा व सुखु सरकार का डटकर विरोध किया जाएगा ।
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *