ऊना/सुशील पंडित : ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 115 वाहनों के चालानट्रैफिक नियम तोड़ने पर शनिवार को ऊना पुलिस ने 115 वाहनों के चालान किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से कुछ वाहन चालकों ने मौके पर ही चालान का भुगतान कर दिया जिससे पुलिस को 18900 रूपए की आमदनी हुई है। इसके अलावा एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने खुले में धुम्रपान करने वाले 5 लोगों से 500 रूपए जुर्माना वसूल किया है।


Add a comment