मनोरंजन: बीते शाम अहमदाबाद में हुए 70 वे फिल्मफेयर अवॉर्ड में कई सितारों की मेहनत रंग लाई। जहां आलिया भट्ट से लेकर अभिषेक बच्चन ने अवार्ड्स जीते। बता दें कि इस बार फिल्मफेयर अवार्ड्स सेरेमनी को शाहरुख़ खान और करण जौहर ने होस्ट किया। इस अवार्ड्स के नामों में बेस्ट एक्टर का अवार्ड अभिषेक बच्चन ने फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के लिए और कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के लिए जीता। वहीं आलिया भट्ट ने फिल्म ‘जिगरा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ख़िताब अपने नाम किया। किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज़’ ने इस अवॉर्ड समारोह में बड़ी जीत हासिल की।
इन सभी ने जीता FilmFare
ज़ीनत अमान और श्याम बेनेगल और संगीतकार अचिंत ठक्कर को संगीत और मनोरंजन में उनके योगदान के लिए खास पुरस्कार दिए गए। शानदार शाम के अवार्ड में राजकुमार राओ को बेस्ट एक्टर क्रिटिक फॉर फिल्म ‘स्त्री 2’ के लिए, बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक प्रतिभा रन्ता को फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी फिल्म ‘किल’ को, बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड किरण राव को ‘लापता लेडीज’ के लिए, बेस्ट सांग ‘औ सजनी रे’ के लिए सिंगर अरिजीत सिंह को दिया गया। इस शानदार शाम में कई अवार्ड्स दिए गए इसके साथ ही लगभग बॉलीवुड के सरे सितारे इस शाम में मौजूद रहे।
लापता लेडीज ने बनाया रिकॉर्ड
फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने फिल्मफेयर में 14 अवार्ड्स जित कर रिकॉर्ड बनाया है । इससे पहले ‘गुल्ली बॉय’ फिल्म ने 13 पुरस्कार जीत कर ये रिकॉर्ड बनाया था जिससे ‘लापता लेडीज’ ने बीट किया है. इसके साथ ही इस फिल्म ने कई 24 से ज्यादा नॉमिनेशन हासिल कर अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया।
