नई दिल्लीः ईरान में पिछले महीने लापता हुए 3 भारतीय नागरिकों को सरकार ने मुक्त करा लिया गया है। यह जानकारी भारत स्थित ईरानी दूतावास ने तेहरान में मीडिया की खबरों के हवाले से दी। पिछले सप्ताह विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वह लापता भारतीयों के मामले में ईरानी अधिकारियों के संपर्क में है। ईरानी दूतावास ने एक एक्स पोस्ट में कहा, ‘तीन लापता भारतीय नागरिक मुक्त करा लिए गए हैं।’ उसने कहा, ‘ईरान के स्थानीय मीडिया का कहना है कि पुलिस ने ईरान में लापता हुए तीन भारतीयों को ढूंढकर छुड़ा लिया है।’ ईरानी दूतावास ने नई दिल्ली में बयान जारी कर बताया कि इस मामले की कड़ी निगरानी की गई। दूतावास ने कहा था, “ईरान के विदेश मंत्रालय के विभाग और न्यायिक अधिकारियों के साथ मिलकर इस मामले की जांच की जा रही है।”
ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने इस मामले को गंभीरता से लिया। उसने ईरानी अधिकारियों से जल्द से जल्द तीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें खोजने का अनुरोध किया था। ईरान की तरफ से भारतीय मिशन को आधिकारिक चैनलों के माध्यम से मामले की जानकारी दी जा रही थी। ईरानी दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने की भी अपील की थी और कहा था कि वे अवैध ट्रैवल एजेंट्स के झांसे में न आएं, जो अक्सर झूठे वादे कर अवैध तरीके से विदेशी देशों में नौकरी दिलाने का दावा करते हैं।
तीनों युवक पंजाब के संगरूर, नवांशहर और होशियारपुर जिलों के रहने वाले हैं। आरोप है कि एक अवैध ट्रैवल एजेंट ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्क परमिट दिलाने का झांसा दिया और फिर उन्हें ‘डंकी रूट’ के जरिए ईरान भेज दिया, जो अवैध मानव तस्करी के लिए जाना जाता है। भारतीय मिशन ईरानी अधिकारियों के संपर्क में है और तीनों के जल्द भारत लौटने की उम्मीद जताई जा रही है। ईरान में भारतीय दूतावास को पंजाब के रहने वाले तीनों लोगों के किडनैप किए जाने की जानकारी उनके परिवार ने दी थी। इनमें से एक परिवार का आरोप था कि उनके रिलेटिव को अपहरण कर लिया गया है और उनसे फिरौती की मांग की गई।