कटिहारः राष्ट्रीय राजमार्ग 81 पर हृदय गंज चौक के पास 2 ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में एक चालक की वाहन में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नालंदा जिले के दीपनगर थाना निवासी राजवल्लभ सिंह के बेटे दिलीप कुमार (25) के रूप में हुई है।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सुचना सहायक थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गैस कटर की मदद से ट्रक के अगले हिस्से से चालक का शव निकाला। वहीं जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन के हिस्सों को हटाया गया।
जानकारी देते हुए दिनेश प्रसाद ने बताया कि हादसा बैरियर वसूली के दौरान खड़े ट्रक की वजह से हुआ, जहां गेड़ाबाड़ी से कटिहार की ओर आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक अनियंत्रित होकर खड़े वाहन से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से नगर निगम कटिहार द्वारा हृदयगंज चौक पर बैरियर वसूली की जाती है। इस दौरान अचानक वाहनों को रोके जाने से लंबी कतार बन जाती है, जो हादसों का कारण बनती है। सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए।
