टेकः दिन प्रतिदिन एआई और भी एडवांस होता जा रहा है। रोज एआई के कई ऐसे फीचर देखने को मिल रहे है जिससे लोग हैरान हो जाते हैं। एआई आज रोजमर्रा की कई जरूरतों के लिए लोगों के काम आ रहा है। ऐसे ही भविष्य में यह ड्राइविंग में भी अपना अहम रोल अदा करेंगे। दुनिया के मशहूर बिजनेसमैंन एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने इस पर काम शुरू कर दिया है जिसमें वे ड्राइवरलैस कार बेच रही है और उन्हें अपग्रेड कर रही है।
अभी तक कॉन्सेप्ट यही है कि ड्राइवरलैस कार में ड्राइवर होता है, जो कार को कमांड देता है। भविष्य में ड्राइवर की जरूरत पूरी तरह से खत्म हो सकती है और सड़कों पर दौड़ने वाली कारें सेल्फ ड्राइविंग करेंगी। उसमें अहम रोल होगा कार में लगे कैमरा, एआई चिपसेट और सॉफ्टवेयर का। इसकी झलक भी सामने आई है जिसमें अमेरिका में सड़क पर ट्रैफिक के बीच दौड़ती फुल सेल्फ ड्राइविंग कार एक वीडियो में देखी जा सकती है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मारियो नाफिल ने वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए मारियो ने एक पोस्ट में लिखा कि टेस्ला की फुल सेल्फ-ड्राइविंग कोई फीचर नहीं है, यह एक टेक्नॉलजी मिरैकल यानी चमत्कार है। एलन ने वह कर दिखाया है जिसे एक्सपर्ट ने असंभव बताया था। उन्होंने लिखा कि अब यह ड्राइवर की मदद नहीं करता बल्कि उसकी जगह लेता है। मारियो ने लिखा कि कोई भी दूसरी कंपनी टेस्ला के करीब नहीं है। कारों के आविष्कार के बाद यह ट्रांसपोर्टेशन में सबसे बड़ी छलांग है।
टेस्ला कार की सेल्फ ड्राइविंग कार में लगे कैमरा, एआई प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर से मुमकिन हो पाती है। ऐसा लगता है कि कंपनी ने उसकी ड्राइवरलैस कारों को काफी एडवांस बना लिया है। वीडियो में जो कार दिखाई दी है, उसका मॉडल नंबर नहीं बताया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी ने कार में चले चिपसेट में एआई का अच्छा इंटीग्रेशन किया है, जिससे कार सभी चुनौतियों को पार कर सेफ ड्राइव करती हुई आगे बढ़ती जाती है। ये फुली आटोमेटिड कार के लॉन्च होने की तो अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि अपने ट्वीट में एलन मस्क ने कार के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद जताई है।