पंजाबः बस स्टैंड के पास चोरों ने 2 दुकानों को बनाया निशाना, देखें CCTV

पंजाबः बस स्टैंड के पास चोरों ने 2 दुकानों को बनाया निशाना, देखें CCTV पंजाबः बस स्टैंड के पास चोरों ने 2 दुकानों को बनाया निशाना, देखें CCTV

बठिंडाः मौड़ मंडी मे लगातार 2 दिन से चोरी की वारदात हो रही है। देर रात चोरों ने बस स्टैंड पर 2 दुकानों को निशाना बनाया है। जहां चोर दुकाने के ताले तोड़कर वहां से नगदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने एक साथ 2 दुकानों के ताले तोड़े। चोर रात करीब 2 बजे पहले बैंक के सामने एक दुकान के लोहे के सरिए से ताले तोड़ कर चोरी का प्रयास किया। इसके बाद चोरों ने पास की परचून की दुकान का ताला तोड़कर वहां से कीमती समान और करीब हजार रुपए नकदी लेकर फरार हो गए।

घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में 2 चोर दुकानों के ताले तोड़ते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं आज सुबह वारदात दौरान इस्तेमाल की जाने वाली लोहे की रॉड को बरामद कर लिया है। फुटेज में देखा जा सकता है कि 2 चोर आते है। इस दौरान एक चोर दुकान का तोला तोड़कर अंदर घुस जाता है, जबकि दूसरा चोर बाहर का ध्यान रखता है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को भी चोरों ने अन्य दुकान को निशाना बनाया था। जिसके बाद देर रात फिर से चोरों ने अन्य दुकानों को निशाना बनाया है।  लगातार 2 दिन से हो रही वारदातों को लेकर पुलिस की कारगुजारी पर सवालियां निशान खड़े होने शुरू हो गए है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *