मोगा : पंजाब में चोरी और लूट के मामले आना आम बात है। चोर दिन दहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। गत दिनों चूड़े वाली महिला और उसके पति द्वारा चोरी का मामला सामने आया था। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। एक बार फिर लड़की और उसके पति ने मोगा के एक इलाके से बाइक और एक्टिवा चोरी करने को कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान लोगों ने उन दोनों को काबू कर लिया।
जिसके बाद लोगों ने वहां दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। जब इस बारे में सिटी दो के थाना मुखी से बात की तो उन्होंने कहा की हम इसकी जांच कर रहे है सारी जांच कर मीडिया को बताई जाएगी।