लुधियाना: महानगर में अकालगढ़ मार्केट से बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार फर्जी ब्रॉन्डेड कपड़े बेचने के मामले में मार्किट में आज जोधपुर पुलिस ने रेड की। वहीं अकालगढ़ मार्केट में जोधपुर पुलिस की रेड के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जिसके चलते कई दुकानदार पुलिस को देखकर दुकानों में ताले लगाकर चले गए।
जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले लुधियाना के व्यापारी से जोधपुर का एक व्यापारी ने माल खरीद कर ले गया था। जब वह जोधपुर पहुंचा तो पुलिस ने चैकिंग दौरान हुई पूछताछ में उसने बताया कि वह ये माल लुधियाना से लेकर आया है। जांच दौरान लुधियाना से खरीदा गया माल फेक ब्रॉन्ड निकला। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अकालगढ़ मार्केट में 3 दुकानों पर रेड की है।