बटालाः नशा तस्करों के खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत आज गांधी नगर कैंप में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए घर पर बुलडोजर चला दिया। घर में रहने वाली मां ने रोते-रोते घर ना गिराने की गुहार लगाई। मामले की जानकारी देते हुए व्यक्ति ने कहा कि तस्करों के खिलाफ जो कार्रवाई कर रही है वह उसे सही मानते है, लेकिन मकान गिराने को लेकर व्यक्ति ने कहाकि घर को गिराने से पहले उस मकान की पहले जांच की जानी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि जो लोग नशा बेचकर मकान बना रहे है उनके घरों को धवस्त करें। लेकिन जिनके 40 से 50 साल पुराने दादा परदादा ने घर बनाए है उनके घर ना गिराए जाए। उक्त व्यक्ति 200 रुपए दिहाड़ी मजदूरी करके घर का पालन पोषण करता है। व्यक्ति ने कहा कि चाचा गुलशन के बेटे पर नशे का सेवन करता था और वह नशेड़ियों के साथ घूमता था, लेकिन वह नशा बेचता नहीं था।
उसकी टांग टूटी हुई है और उसका अस्पताल में ईलाज चल रहा है। अगर पुलिस ने कार्रवाई करनी है तो वह उसके खिलाफ करें, लेकिन घर पुराने बुजुर्गों द्वारा तैयार किया गया है। इस दौरान अधिकारी ने कहा कि परिवार को घर का स्टे दिखाने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि इस मामले को समय भी दिया गया कि अगर उनके पास स्टे है तो वह काम को रोक देंगे। लेकिन स्टे ना दिखा पाने के बाद उनके द्वारा घर पर कार्रवाई करते हुए घर को गिराया गया।