श्री गोइंदवाल साहिब: स्थानीय गांव मालचक्क में जमीन के विवाद को लेकर जमा हुए लोगों की ओर से चली गोली से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है। हालांकि किसी ने इस संबंध में कोई शिकायत नहीं दी। लेकिन पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। साथ ही अपने स्तर पर पिता-पुत्र समेत करीब 9 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है।
मामले से जुड़े चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। थाना गोइंदवाल साहिब के मुख्य इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर बलजीत कौर को सूचना मिली थी कि बाबा सुखचैन सिंह के पुत्र दिलबाग सिंह निवासी मालचक्क के बहिक के गेट के सामने लगी मोटर पर गुरदेव सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह, जोगिंदर सिंह निवासी जामाराए और जसबीर सिंह जस पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी खेड़ा समेत करीब 9 अज्ञात लोग जमीन के विवाद को लेकर एकत्रित थे। इसी दौरान जसबीर सिंह जस पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी खेड़ा और गुरदेव सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी जामाराए की ओर से अपने हथियारों से गोली चलाई गई।
गोली लगने से जसबीर सिंह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। कुछ लोग मौके से फरार हो गए और कुछ लोग जसबीर सिंह को घायल हालत में तरनतारन के गुरु नानक देव सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सभी ने इस घटना को छुपाया। जिसके कारण गुरदेव सिंह और जोगिंदर सिंह समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम सोमवार को तरनतारन के सिविल अस्पताल में कराया जाएगा। थाना प्रमुख ने बताया कि इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है।
