बटालाः इंफ्लुएंसर कमल कौर भाभी की हत्या के मामले में फरार चल रहे अमृतपाल मेहरों का इंटरनेशनल एंटी टेररिस्ट फ्रंट के मुखिया गुरसिमरन सिंह मंड ने बटाला में विरोध किया। इस दौरान अमृतपाल मेहरों और शहजाद भट्टी का पुतला फूंका गया।
गुरसिमरन मंड ने कहा कि मेहरों निहंग के वेश में नकली सिख है। सिख कभी भी किसी का कत्ल नहीं करता और न ही किसी की जान लेकर भागता है। यदि किसी को कोई धमकी मिलती है तो वह सबसे पहले प्रशासन के पास जाए। प्रशासन बहुत सख्त है। वहीं रोष के रूप में जहां पुतले फूंके गए। वहीं हर पंजाबी से अपील करते मंड ने कहा कि मेहरों का हर कोई विरोध करे। अगर अमृतपाल मंड मरद होता तो वह विदेश न भागता।