मानसाः जिले में कूलर फैक्टरी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार मानसा के गांव अहमदपुर में स्थित कूलर फैक्टरी में आग लगी है। घटना के दौरान कर्मियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद घटना की सूचना कर्मियों द्वारा दमकल विभाग को दी गई।
वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं गांव वासियों की मदद से फैक्टरी में से कूलर बाहर निकालने का काम किया जा रहा है।