तरनतारनः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। दूसरी ओर जिले के खेमकरण विधानसभा क्षेत्र में लूटपाट और हत्याओं का सिलसिला जारी है। गैंगस्टर लोगों को धमका कर उनसे रिश्वत भी मांग रहे हैं। इसी कड़ी में आज भिखी विंड कस्बे की मंदार वाली गली में विदेश में बैठे गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के गुर्गों द्वारा चोपड़ा अस्पताल पर गोलियां चलाई गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सब-डिवीजन भिखीविंड के डीएसपी प्रीत इंदर सिंह ने बताया कि गैंगस्टर प्रभ दासूवाल और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। गोलीबारी करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डीएसपी भिखीविंड ने कहा कि प्रभ दासूवाल को जल्द ही विदेश से वापिस लाया जाएगा। दूसरी ओर डीएसपी ने युवाओं से अपील की कि थोड़े फायदे के लिए इन गैंगस्टरों की बातों में ना आए, इससे परिणाम बहुत बुरे होते हैं। इस दौरान अस्पताल के मालिक नितन चोपड़ा ने पत्रकारों को कोई जानकारी देने से साफ़ इनकार कर दिया और परिवार में दहशत का माहौल है।

