चंडीगढ़ : पंजाब में शुक्रवार से अगले चार दिनों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान तेज गरज व चमक के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और साथ ही बारिश भी पड़ेगी। खासतौर से 25 व 26 जून के लिए मौसम विभाग ने पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक इससे पारे में चार से पांच डिग्री की गिरावट आने की संभावना है, जिससे लोगों को इन दिनों पड़ रही तेज गर्मी से काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
उधर, वीरवार को सूबे के कुछ हिस्सों में बारिश के चलते पारे में 1.8 डिग्री की कमी दर्ज की गई। हालांकि यह सामान्य के नजदीक ही रहा। पंजाब में सबसे अधिक 41.7 डिग्री का अधिकतम तापमान मुक्तसर का दर्ज किया गया। वहीं, अन्य प्रमुख शहरों में अमृतसर का पारा 40.7 डिग्री, लुधियाना का 36.3, पटियाला का 36.0, पठानकोट का 37.5 डिग्री, बरनाला का 40.7 डिग्री व रोपड़ का 35.9 डिग्री दर्ज किया गया।
पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.1 डिग्री का उछाल दर्ज किया गया। यह सामान्य से 3.4 डिग्री ऊपर रहा। सबसे कम 26.2 डिग्री का न्यूनतम तापमान फतेहगढ़ साहिब का रहा। पंजाब में सुबह साढ़े आठ बजे तक सबसे अधिक फतेहगढ़ साहिब में 15.5 एमएम की बारिश पड़ी। पटियाला में 12.5 एमएम, एसबीएस नगर में 11.5 एमएम, रोपड़ में 4.0 एमएम की बारिश पड़ी।