लुधियानाः शहर में बुड्ढे नाले को लेकर पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा है। अब इस मामले में लक्खा सिधाने का बयान सामने आया है। उन्होंने इस मामले को लेकर बयान दिया है जिसमें वह पक्का मोरचा लगाने की बात भी कह रहै है।
दरअसल, लुधियाना के बुड्ढे नाले के गंदे पानी का मुद्दा पिछले कुछ समय से आम लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है। अब इस मामले में लक्खा सिधाना ओर उसके साथियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि 24 अगस्त को शहर में एक बड़ा इक्कठ किया जाएगा, जिसमें सभी संगठनों के सदस्य शामिल होंगे। लक्खा सिधाना ने कहा कि इस काले पानी से लोगों में कई भयानक बिमारीयां फेल रही है।
मीडिया से बात करते हुए लक्खा सिधाना ने कहा कि बुड्ढे दरिया को लेकर लगातार राजनीति की जा रही है लेकिन अभी तक इसपर काम नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि हम सबको इस मामले का हल निकालने के लिए आगे आना पड़ेगा।