लुधियानाः महानगर मे वेस्ट हलके मे उपचुनावों के मद्देनजर जल्द ही इलेक्शन कोड लगने वाला है। जिसके तहत ज्यादा कैश लेन- देन पर पांबदी लग जायेगी। लेकिन इससे पहले पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी से 50 लाख रुपए नगद बरामद किये है । मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ समराला पवित्र सिंह ने बताया कि चौकी के आगे लुधियाना-चंडीगढ़ हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
इस दौरान चंडीगढ़ की ओर से आ रही इनोवा गाड़ी की जांच की गई, जिसमे 500-500 रुपए के नोटों के बंडलों में 50 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई। जब गाड़ी के चालक और साथ बैठे व्यक्ति से राशि के बारे में पूछा गया, तो दोनों इस संबंध मे कोई दस्तावेज या संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
कार मे सवारों की पहचान रणजीत सिंह निवासी चंडीगढ़, रणजीत सिंह निवासी बनूर के रूप में हुई है। पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को इस मामले की सूचना दे कर 50 लाख रुपए उन्हें सौंप दिए गए। पुलिस जांच मे सामने आया है कि दोनों प्रॉपर्टी डीलर हैं और यह राशि कुराली से लुधियाना ला रहे थे।