फगवाड़ाः लॉ-गेट के ग्रीन वैली में आधा दर्जन हमलावरों ने एक नौजवान पर हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जिसको घायल अवस्था में फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। घायल की पहचान शरणजीत सिंह वासी प्लाई गेट फगवाड़ा के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक घायल शरणजीत ने बताया कि वह नकोदर में जॉब करता है, मोटरसाइकिल की बात करने को लेकर हमलावरों ने उसे एक चाय की दुकान पर बुलाया, जहां पर किसी बात को लेकर उनकी बहस हो गई। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 5 नकाबपोश हमलावरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। शरणजीत ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।