ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना ऊना के मुलाजिमों ने झलेडा में नौ बोतल अवैध देसी शराब पकड़ी है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह एएसआई सुशील कुमार अधिकारी पुलिस थाना सदर ऊना पर आधारित पुलिस टीम ने गश्त करते हुए झलेडा में (अम्ब रोड पर इण्डिन ऑयल पम्प के सामने साक्षी ढाबा) के पास गुलशन कुमार पुत्र ज्ञान चन्द निवासी कुठेरा खैरली डा0 कुठेडा तह0 अम्ब जिला ऊना के कब्जे से नौ वोतल कांच शराब देसी मार्का वीआरवी संतरा बरामद की ।
वहीं पुलिस ने एचपी एक्साइज एक्ट के तहत पुलिस थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।