लुधियानाः विजय नगर ने खोखे पर सिगरेट से मना करने पर युवकों ने दुकानदार महिला को थप्पड़ जड़ दिए। इस दौरान शोर सुनकर घर से बचाव करने आई महिला की बेटी पर युवकों ने ईंट से हमला करके उसका सिर फोड़ दिया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए सिंधी राम ने बताया कि युवकों ने खोखे सिगरेट मांगी। इस दौरान युवकों ने उसकी कमीज पकड़ ली। व्यक्ति ने कहा कि क्या हुआ मजाक कर रहा, जिसके बाद वह पीछे हो गया। इस दौरान युवक ने खोखे से सिगरेट मांगी, लेकिन दुकानदार महिला ने कहा कि सिगरेट खत्म हो गई, जिसको लेकर विवाद हो गया। व्यक्ति का कहना है कि युवक ने पहले थप्पड़ मारे, उसके बाद बचाव में आई बेटी खुशबू पर ईंट से हमला कर महिला का सिर फोड़ दिया।
गीता ने कहा कि वह दुकान पर सिगरेट मांगने के लिए युवक आया और उसने कहा कि सिगरेट खत्म हो गया, जिसके बाद गुस्साए युवक ने उस पर थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद बेटी खूशबू का ईंट से हमला करके सिर फोड़ दिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि गली में रहने वाले युवक के पास 4 युवक आए थे, जिन्होंने हमला किया। महिला ने कहा कि दुकान पर सामान खत्म है तो वह कहां से देती। महिला ने आरोप लगाए है कि चारों युवक शराब के नशे में धुत्त थे। अनमोल नामक गली में रहता है जोकि बाद में घर से चाकू लेकर आ गया और हमला करने की कोशिश की।
पीड़ित परिवार ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने पुलिस को दे दी है। वहीं घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। खुशबू ने बताया कि अनमोल के साथ आए युवकों ने घर में घुस पर हमला किया। वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें घटना की शिकायत मिली है, लेकिन दोनों पार्टियां थाने नहीं पहुंची। उन्होंने कहा कि बीते दिन एक पार्टी थाने आई थी और उसने दूसरी पार्टी से समय मांगा है। पुलिस ने कहा कि दोनों पार्टियों को दोबारा थाने बुलाया गया है। शिकायत के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएंगी।