Punjab News: Snooker पर पुलिस की Raid के मामले में आया नया मोड़, देखें CCTV

Punjab News: Snooker पर पुलिस की Raid के मामले में आया नया मोड़, देखें CCTV Punjab News: Snooker पर पुलिस की Raid के मामले में आया नया मोड़, देखें CCTV

लुधियानाः 32 सेक्टर नजदीक एक स्नूकर की दुकान में 2 दिन पहले दड्डा सट्टा खिलवाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने रेड की थी। यह कार्रवाई CIA-3 के पुलिस कर्मचारियों ने की थी। हालांकि पुलिस की इस दबिश के दौरान वहां पर काफी विवाद भी हुआ था। पुलिस को उस समय विरोध का सामना करना पड़ा था और पुलिस बेरंग लौट गई थी। लेकिन इस मामले में थाना डिवीजन 7 की पुलिस ने पुलिस मुलाजिमों से बहसबाजी करने के आरोप में 2 लोगों पर FIR दर्ज की है। जिसमें पुलिस ने विशू नारंग और विमल नारंग के खिलाफ पुलिस ने 132,321,351(2),3(5) BNS के तहत एक्शन लिया।

पुलिस की रेड का विरोध करते हुए डाइंग कारोबारी विमल नारंग ने एक सीसीटीवी वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक टेबल पर स्नूकर खेल रहे है। पुलिस कर्मचारी मैनेजर के टेबर पर बैठे युवक का मोबाइल कब्जे में लेते है। उससे पूछताछ की जाती है। वहां मौजूद कुछ अन्य लोगों से भी पुलिस कर्मचारी पूछताछ करते है। विमल नारंग ने कहा कि जिस जगह पुलिस ने रेड की है वह सिर्फ बच्चों के लिए स्नूकर खेलने की जगह है। वहां किसी तरह का दड्डा-सट्टा या जुआ नहीं खेलाया जाता।

जो पुलिस कर्मचारी रेड करने आए थे वह नशे में थे। उन लोगों ने 15 हजार रुपए महीने की डिमांड की। पुलिस कर्मचारियों ने गल्ले से पैसे भी निकाले है। विमल ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों पर जब दबाव डाला तो उन लोगों ने युवकों के मोबाइल वापस किए। पुलिस प्रशासन के सीनियर अधिकारी और पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है कि मामले की जांच कर इंसाफ दिलाया जाए। यदि कोई नशा या दड्डा सट्टा खेलने के प्रूफ उन पुलिस कर्मचारियों को मिले है वह सार्वजनिक करे। इस मामले की जांच ASI सुखदेव सिंह कर रहे है। आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

Snooker पर पुलिस की Raid ,देखें CCTV

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *