लुधियानाः पंजाब भर में पंचायती चुनाव को लेकर सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। वहीं जगराओं के कोठे अठचक्क गांव से बड़ी खबर सामने आई है। इस गांव में बने पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू होते ही विवाद हो गया। यहां बूथ के अंदर और बाहर लगी वोटर लिस्ट में अंतर मिला। लोगों के हंगामे के बाद यहां वोटिंग रुकी हुई है। वहीं गांव पोना व गांव डल्ला में सरपंच का चुनाव रद्द वोटिंग से कुछ घंटे पहले डीसी द्वारा जारी किए गए आदेश की कॉपी सामने आई है।
दरअसल, गांव डल्ला में फार्म रद्द करने की शिकायत दी गई थी। जिसमें एनओसी सबंधी मिली शिकायत के बाद फैसला लिया गया है। जारी आदेशों में इस जगह पर सरपंच चुनाव को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि पंचायत चुनाव में 96 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस की तरफ से भी पुख्ता इंतजाम हैं। मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा। इसके बाद आज ही रिजल्ट जारी होगा।