Jalandhar News : चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना

Jalandhar News : चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना Jalandhar News : चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना

30 तोले सोना और नगदी लेकर हुए फरार

 जालंधर : चोरों द्वारा गांव बशेशरपुर में एक बंद पड़ी कोठी को निशाना बनाया। चोर घर से लाखों के गहने व नकदी चुरा कर फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। कोठी के मालिक निर्मल दास ने जानकारी देते बताया कि पिछले लगभग तीन-चार सालों से वह अपने परिवार के साथ इटली में रह रहे थे तथा इस दौरान उनकी कोठी बंद थी तथा उसकी देखरेख उनकी बेटी परमजीत कौर तथा उसका पति निवासी नूरमहल करते थे।

परमजीत कौर ने बताया कि वह समय-समय पर कोठी की देखरेख के लिए कोठी में आते-जाते रहते हैं तथा आज भी वह करीब 20 दिन बाद कोठी को देखने के लिए आए, तो देखा कि चोर कोठी की छत के रास्ते से अंदर दाखिल हुए तथा कमरों के ताले तोड़कर अंदर पड़े सामान को खंगाला गया।

उन्होंने बताया कि चोर उनके पिता के 30 तोले सोने के गहने तथा घर के अंदर पड़ी लगभग 50 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि चोर जाते समय सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी साथ ले गए। परमजीत कौर ने बताया कि उन्होंने तुरंत इसकी लिखित शिकायत थाना लाम्बड़ा पुलिस को दी तथा मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *