Jalandhar News: 15 मिनट में वकील के घर के ताले तोड़ गहने और नगदी लेकर चोर फरार, देखें CCTV

Jalandhar News: 15 मिनट में वकील के घर के ताले तोड़ गहने और नगदी लेकर चोर फरार, देखें CCTV Jalandhar News: 15 मिनट में वकील के घर के ताले तोड़ गहने और नगदी लेकर चोर फरार, देखें CCTV

जालंधर, ENS: थाना 7 के अंतर्गत आते मीठापुर रोज के पास बाम्बे नगर में 3 चोर छत के रास्ते से घर दाखिल हो ताले तोड़ सोने के गहने और नगदी लेकर चोर फरार हो गए। चोरी के बाद तीनों भागते हुए गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। तीनों के चेहरे कपड़े से ढंके होने के कारण चोरों की पहचान नहीं हो सकी, जिसकी शिकायत बाम्बेनगर के रहने वाले हरमिंदर जीत सिंह ने थाना सात की पुलिस को दी और पुलिस जांच में जुट गई।

बाम्बे नगर के रहने वाले हरमिंदर जीत सिंह ने बताया कि वह सरकारी वकील है और वह कुछ दिन पहले परिवार के देहरादून रिश्तेदार के घर शादी में गया हुआ था। वह सोमवार देर शाम घर में लौटा तो उसके घर के ताले टूटे हुए थे और कमरों के अंदर सामान बिखरा हुआ था। चोर घर के अंदर से सोने के गहने और नकदी लेकर जा चुके थे। उसने घर के पास में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो पता चला कि तीन चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था।

दो चोर साथ लगते घर की छत रास्ते से उसके घर में दाखिल हुए थे। एक चोर बाहर बाइक पर रेकी करता रहा। बाइक पीछे नंबर नहीं था और आगे वाली नंबर प्लेट टूटी हुई थी, जिसके बाद उसने चोरी की सूचना थाना सात की पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना 7 के जांच अधिकारी सुरिंदर पाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच के बाद चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में ले लिया है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *