जालंधर, ENS: नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा ने हाल ही में 79 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। वहीं भाजपा ने 5 अन्य उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि 34, 16 और 61 नंबर वार्ड के उम्मीदवार को सूची जारी नहीं की गई। बता देें कि आज नामांकन भरने का आखिरी दिन है, लेकिन कुछ घंटों के बाद भाजपा ने इन तीनों वार्डों के उम्मीदवारों का भी ऐलान कर दिया। जारी सूची के अनुसार 16 नंबर वार्ड से अमरजीत सिंह गोल्डी, 16 नंबर वार्ड से रणजीत कुमार नार और 61 नंबर वार्ड से रजनी शाम लाल को टिकट की दी गई। ऐसे में भाजपा ने भी आज 85 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। देर रात कांग्रेस ने एक लिस्ट तो जारी कर दी थी, लेकिन आज दूसरी लिस्ट जारी करने की उम्मीद है।

