Jalandhar News: जस्सल के बाद एक ही वार्ड से मनमीत कौर को Congress और BJP ने दी टिकट, मचा घमासान

Jalandhar News: जस्सल के बाद एक ही वार्ड से मनमीत कौर को Congress और BJP ने दी टिकट, मचा घमासान Jalandhar News: जस्सल के बाद एक ही वार्ड से मनमीत कौर को Congress और BJP ने दी टिकट, मचा घमासान

जालंधर, ENS: नगर निगम चुनावों को लेकर जहां टिकटों को लेकर घमासान मचा हुआ है, वहीं एक उम्मीदवार को दो-दो पार्टियों से टिकट देने के मामले सामने आ रहे है। हाल ही में वार्ड नंबर 84 से नीरज जस्सल को कांग्रेस पार्टी द्वारा और आप पार्टी से वार्ड नंबर 82 से उम्मीदवार घोषित करने का मामला सामने आया था।

इस मामले को लेकर राजिंदर बेरी ने कहा था नीरज जस्सल कांग्रेस पार्टी से ही चुनाव लड़ेंगे, लेकिन आप पार्टी द्वारा इस मामले को लेकर कहा गया थाकि नार्थ हलके से दिनेश ढल्ल ही कुछ बता सकते है। वहीं अब वार्ड नंबर 47 से अमनदीप सिंह बिरी की पत्नी मनमीत कौर का मामला सामने आ गया है।

मनमीत कौर को भाजपा ने भी उम्मीदवार घोषित कर दिया, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी उसे वार्ड नंबर 47 से उम्मीदवार घोषित कर दिया। अब कहा जा रहा है कि मनमीत कौर बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई है। वहीं जैसे ही बीजेपी को मनमीत के कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाने का पता चला तो पार्टी ने मौजूदा पार्षद ढल्ल परिवार से उनकी बहू को टिकट दे दी है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *