जालंधर, ENS: भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर देर रात 1.30 बजे हुए ग्रेनेड हमले को लेकर आज पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ की अगुवाई में सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता रखी गई। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जाखड़ ने कहा कि पिछले कुछ माह से पुलिस थानों में धमाके होने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं देर रात मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड अटैक किया गया।
इस घटना में पहली मंजिल में कमरे का दरवाजा टूट गया और शीशे टूट गए। वहीं गाड़ी डैमेज हो गई। इस दौरान सुनील जाखड़ ने पुलिस कमिश्नर द्वारा मामूली अटैक किए जाने को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि इतनी जोर से धमाका हुआ कि आसपास के लोग जाग गए लेकिन पुलिस कमिश्नर को मामूली अटैक लग रहा है।
वहीं पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह कौन कर रहा है। लेकिन पंजाब की अमन शांति को भंग करने के लिए शरारती अनंसरों द्वारा प्री प्लेन तरीके से घटना को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने वेस्ट बंगाल की राजनीति अब पंजाब में देखने को मिल रही है। उन्होंने डीजीपी गौरव यादव की तारीफ करते हुए कहा कि घटना को लेकर अल सुबह 4 बजे डीजीपी गौरव यादव ने मनोरंजन कालिया को फोन के जरिए हालचाल जाना।
उन्होंने कहा कि पंजाब बॉर्डर स्टेट है, लेकिन उसके बावजूद लगातार ग्रेनेड हमले होना निंदनीय है। गनीमत यह रही कि इस घटना में मनोरंजन कालिया के परिवार को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पंजाब में हो रहे ग्रेनेड अटैक को लेकर खतरे की घंटी बजनी शुरू हो गई। वहीं आप पार्टी द्वारा लारेंस बिश्नोई द्वारा करवाई जा रही घटना और लारेंस को जेल में सुरक्षा मुहैया करवाने जाने के लेकर सुनील जाखड़ ने विपक्ष पार्टी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि पंजाब की जेल में लारेंस की वीडियो वायरल होने की घटना सामने आई थी और इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में केस भी चला। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी द्वारा पंजाब भर में घटना को लेकर 3 से 5 बजे तक धरना लगाया जाएगा।