जल्द पुलिस कर सकती है खुलासा
जालंधर, ENS: मनोरंजन कालिया के घर पर हमला करने के मामले में पुलिस हरकत में आ गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल टास्क फोर्स ने 2 संदिग्ध व्यक्तियों को काबू किया है। सूत्र बताते है कि काबू किए गए व्यक्ति गढ़ा और भार्गव कैंप क्षेत्र के निवासी है। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा कोई आधिकारिक बयान साझा नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज के बाद पुलिस को कुछ सबूत हासिल हुए है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 संदिग्ध को काबू किया है।
बता दें कि इस घटना को लेकर कुछ समय पहले ही आप पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने मनोरंजन कालिया के घर पर हुए हमले के बारे में कहा कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सूत्रों को कहना है पुलिस के हाथ लगे अन्य फुटेज में ई-रिक्शा चालक घटना को अंजाम देने से पहले थाना -3 की ओर जाता दिखा। जहां थाने के पास एक बाइक सवार युवक साथी के साथ खड़ा था। इस दौरान उन्होंने ई-रिक्शा किराए पर लिया और भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड से अटैक करते मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपी ई-रिक्शा लौटाने के बाद बाइक से शास्त्री मार्केट से गुजरते हुए हाईवे की ओर चले गए थे। मिली जानकारी के अनुसार जल्द पुलिस इस घटना को लेकर बड़े खुलासे कर सकती है।